कांग्रेस में सिर्फ एक नेता ऐसा रहा, जिसने न सिर्फ मोदी की लहर को रोका, बल्कि राज्य के भीतर विपक्ष को भी बड़ी सफलता नहीं मिलने दी। जानिए कौन है वो दिग्गज राजनेता।
बात हो रही है कैप्टन अमरिंदर सिंह की, जिन्होंने पंजाब में कांग्रेस पार्टी को शानदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभागई। इस जीत ने उनका कद पार्टी आलाकमान के समक्ष बढ़ा दिया है। इस चुनाव में कैप्टन ही कांग्रेस के एकमात्र ऐसा नेता साबित हुए, जिन्होंने अपने राज्य में मोदी लहर को न सिर्फ रोक दिया, बल्कि राज्य के भीतर विपक्ष को भी बड़ी सफलता नहीं मिलने दी।
कैप्टन के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस ने 13 में से 8 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन तीन अन्य कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत की खराब रहा है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस की झोली में 2, मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से कांग्रेस को एक सीट मिली जबकि राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा के पक्ष में गईं।