यूपी: मेरठ के किठौर में जातीय संघर्ष, मोदी के नारों को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस मौके पर

मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो पक्षों के युवक आमने सामने आ गए।  जातीय संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।


पुलिस के अनुसार गोविंदपुर गांव में भाजपा की जीत के बाद गुरुवार शाम को एक दुकान पर पार्टी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारों को लेकर अनुसूचित जाति व गुर्जर समाज के युवकों के बीच कहा-सुनी हो गई। उस वक्त मामला शांत हो गया लेकिन शुक्रवार सुबह अनुसूचित पक्ष के युवक क्षेत्र के मंदिर पर आए जहां फिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के युवक लाठी डंडे लेकर सड़क पर आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के युवकों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। गांव में जातीय संघर्ष को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। वहीं सीओ आलोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।